IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

चिल्फी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर और झलमला में भेट-मुलाकात कार्यक्रम 18 जून को

वनमंत्री मोहम्मद अकबर 18 जून जनसमस्या निवारण शिविर और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होगें शामिल, क्षेत्र की जनता से करेंगे सीधा संवाद

कवर्धा। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा के ग्राम चिल्फी में 18 जून शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। इससे पहले श्री अकबर बोडला विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम झलमला में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा बोडला विकासखण्ड के ग्राम चिल्फी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन गया गया है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार बोडला एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ द्वारा आयोजन की तैयारियां जोरो पर है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
कैबिनेट मंत्री अकबर इस शिविर में चिल्फी सेक्टर के ग्राम आमपानी, बारहपनी, बोक्करखार, कुण्डापानी, मांछीभाठाखुर्द, शम्भूपीपर, कबरीपथरा, महलाघाट, राजाढार, तुरैयाबाहरा, दुलदुला, छधवाईपानी, जामपानी, बेलापान, चिल्फी, भोथी, लूप, सरोधादादर, बेंदा और साल्हेवारा के आवेदकों से सीधा संवाद करेगे और क्षेत्र के विकास तथा आवेदकों के समस्याआें, मांग और समस्याओं से रूबरू होंगे। वहीं ग्राम झलमला में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के आम नागरिको, तथा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, और पंच, सरपंच से सीधा संवाद करेंगे और क्षेत्र के विकास से संबंधित मांगों से रूबरू होंगे। इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आसपास के 15 से 20 ग्रामों के ग्रामीणजनों, और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

शिविर में बना सकते है लर्निंग लाइसेंस और होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में युवाओं, आमजनों की समस्याओं और मांग के अनुरूप लर्निंग लाईसेंस शिविर, शिविर में विशेष स्टॉल लगाएं जाएंगें। वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश यह शिविर लागाई जा रही है। क्षेत्र के युवाजन इस शिविर में शामिल होकर लर्निंग लाईसेंस के लिए अपना आवेदन दे सकते है। नया राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएगें, जिसे परीक्षण के बाद नया राशन कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही यहां शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!