IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मानसून के पूर्व सभी 33 के.व्ही. एवं 11 के.व्ही. लाइनों पर आने वाले वृक्षों के शाखाओं की कंटिग, निम्नदाब लाइनों एवं उपकरणों के उचित रखरखाव के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने के दिये निर्देश

  • मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक
  • सभी कार्यपालन अभियंताओं को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश  

राजनांदगांव, 17 जून 2022। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में राजनांदगांव एवं कवर्धा वृत के सभी संभागों के कार्यपालन एवं सहायक अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि मानसून के पूर्व सभी 33 के.व्ही. एवं 11 के.व्ही. लाइनों पर आने वाले झाड़ एवं वृक्षों के शाखाओं की कंटिग, निम्नदाब लाइनों एवं उपकरणों के उचित रखरखाव के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखें। विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जायें।

समस्त मैदानी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के लाइनकर्मचारियों को लाइन में कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने तथा सुरक्षा नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए लाइनों पर अपनी निगरानी में कार्य कराने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होनें सभी कार्यपालन एवं सहायक अभियंताओं को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये।

मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने समीक्षा बैठक में नये सर्विस कनेक्सन की जानकारी, एसेसमेंट केस की जानकारी, एग्रीकल्चर पंप कनेक्षन की प्रगति एवं बिलिंग, गैर शासकीय राजस्व बकाया वसूली की प्रगति, ओएण्डएम एवं विजिलेंस चेकिंग के बिलिंग एवं रिकवरी की स्थिति, शून्य खपत एवं निगेटिव बिलिंग, सभी वितरण केन्द्र के अन्तर्गत बंद/खराब मीटरों को बदलने हेतु त्वरित कार्यवाही, विफल ट्रांसफार्मरों को बदलने तथा क्षेत्रीय भण्डार को वापस करने, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर समीक्षा की गई तथा आवष्यक निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री रंजीत घोश, श्री एस.के. खरे, श्री आर.एन याहके, कार्यपालन अभियंता श्री बी.के. उइके, सुश्री गीता ठाकुर, श्री आर.के. गोस्वामी, श्री छगन शर्मा, श्री पी.सी. साहू, श्री के.व्ही. मैथ्यू, श्री के.एल. उइके, श्री ए.के. सिंह एवं श्री एच.पी. गुप्ता सहित राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले के सभी सहायक अभियंतागण उपस्थित हुए।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!