राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहले से ही कार्यरत सँविदा, डीएमएफ, दैनिक वेतन भोगी और सफाई कर्मचारियों को डीएमई की भर्ती में 50% सीटों पर आरक्षण देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सत्यम हुमने के नेतृत्व में शुक्रवार को कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सत्यम हुमने ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभिन्न पदों पर किए जा रहे सीधी भर्ती में पूर्व से ही संस्था में कार्यरत संविदा / डी.एम.एफ. / दै.वे.भो. / सफाई कर्मचारी जो कि संस्था के प्रारंभ से ही कार्यरत है एवं विभिन्न परिस्थितियों में अपनी सेवाऐ प्रदान कर रहे है , कोविड काल की विषम परिस्थियों को निपटाते हुए कम वेतन पर भी अपनी सम्पुर्ण योगदान प्रदान किये है।
उनके इतने वर्षों की सेवा एवं अनुभव को ध्यान में रखते हुए कुल रिक्त पदो के कुल 50 प्रतिशत पदों पर इन्हें प्राथमिकता देते हुए आरक्षण प्रदान किया जावे। जिससें इन्हें अपनी अनुभव एवं सेवा का लाभ प्राप्त हो सके और संस्था को उसके अनुभव का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने इस मांग पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
