• *थाना बोड़ला पुलिस की कार्यवाही*
• *04 शातिर चोर एक जीप कमांडर के विभिन्न पार्ट के साथ गिरफ्तार*
• *पुरानी इस्तेमाली जीप कमांडर चोरी को दिया था अंजाम*
*कुल जुमला पचास हजार रूपये का मशरूका बरामद*
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डां लाल उमेंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन एवं जगदीश उईके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला के मार्ग दर्शन में चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में बोड़ला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 04 आरोपी 1. प्रहलाद बंजारे पिता गोविंद बंजारे उम्र 42 साल 2. दिनेश उर्फ दिनू पात्रे पिता बुधारी पात्रे उम्र 42 साल 3. अशोक पात्रे पिता सहोरिक पात्रे उम्र 28 साल तीनो साकिनान मुडियापारा थाना बोडला 4. रामचंद उर्फ राजा कुर्रे पिता मेला राम कुर्रे उम्र 40 साल साकिन बिजई थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 के कब्जे से पुरानी इस्तेमाली जीप कमांडर क्रमांक सी0जी0 04 जेड0डी0 0225 को जीप कमांडर को बेचने के लिए अलग अलग विभिन्न पार्टसो को कटर मशीन से काटकर व खोलकर अलग अलग टुकडों मे रखे विभिन्न पार्ट्स को बरामद किया गया जो । वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला रमाकांत तिवारी, सउनि गोंविद चन्द्रवंशी प्रधान आर.बलीराम महोबिया, शोथनाथ मेरावी ,राबेन्द्र सेन, आरक्षक नन्हे नेताम, संजीव वैष्णव, संतोष कुमार, रतिराम यादव का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Bureau Chief kawardha