IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 15 /6/ 2022 समता वृद्धा आश्रम राजनांदगांव में नेशनल हेल्पलाइन द्वारा जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें नेशनल हेल्पलाइन नंबर वन 14567 के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं उनके हक व किन माध्यमों से उन्हें सुविधा प्रदान की जा सकती है। इसकी जानकारी एल्डर लाइन की जिला समन्वयक पारुल पांडे द्वारा दी गई ।जिसमें इस प्रक्रिया में वृद्धा आश्रम , केयर गिवर गतिविधियो पर जानकारी, बुजुर्गों की पेंशन संबंधी समस्या कानूनी मुद्दे , बुजुर्गों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।जिसमे मुख्य रूप से माता-पिता अधिनियम 2007 के तहत भरण-पोषण की सुविधाओं से अवगत कराया गया। आज विश्व बुजुर्ग दुर्व्यहवार जागरूकता दिवस के उपलक्ष पर वृद्धाआश्रम में की गई इस प्रक्रिया में मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ जन से संवाद किया गया व समस्याएं सुनी गई। सुरेशा जी द्वारा सरकारी योजनाओं व नशा मुक्ति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

 

व आश्वस्त किया गया की आगामी दिवस में कोई समस्या हो चाहे आश्रम की परेशानी भी क्यों न हों , तुरंत सूचना देने को कहा गया जिनमें पुलिस विभाग की तत्काल कार्रवाई की जाएगी । इस चर्चा में वरिष्ठ जन द्वारा कई मुद्दे सामने आए जिनमें आजतक प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की गई है जिनमे पेंशन, चिकित्सा, जमीन विवाद आदि के प्रकरण सामने आए है।जिन्हे एल्डर लाइन के माध्यम से व जिला प्रशासन के सहयोग से निवारण हेतु पहल किया जाएगा। इसी कड़ी में चौबे मैडम की ओर से वरिष्ठजनों को बिस्किट व ठंडा वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन में स्वामसेवी विनोद तेंबुलकर,अंजलि कंवर,पिंकी यादव की सहभागिता रही। जिसमे आश्रम की सहायिका खंडेलवाल भी शामिल रही।

error: Content is protected !!