IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

वार्ड नं. 21 में नाली निर्माण चालू नहीं करने पर आयुक्त ने ठेकेदार सावन वर्मा का अनुबंध किया निरस्त एवं अमानती राशि हुई राजसात

राजनांदगांव 9 जून। मेडिकल कालेज वार्ड नं. 21 में नाली निर्माण कार्य नहीं करने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ठेकेदार श्री सावन वर्मा का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त कर अमानती राशि राजसात किये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मेडिकल कालेज वार्ड नं. 21 में  अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण करने प्रक्रिया कर ठेकेदार श्री सावन वर्मा को अनुबंध निष्पादन कर कार्यादेश दिया गया था। कार्यादेश अनुसार 4 माह में नाली निर्माण कार्य पूर्ण करना था, निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने पर ठेकेदार श्री वर्मा को निगम के लोककर्म विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया एवं कई बार मौखिक निर्देश भी दिया गया। किन्तु संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। बल्कि निर्माण समाग्री के वर्तमान बाजार मूल्य में 40 से 45 प्रतिशत की वृद्धि हो जाने का उल्लेख कतरे हुये कार्य करने में असमर्थता जाहिर किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि संबंधित ठेकेदार श्री सावन वर्मा के द्वारा शासकीय निर्माण कार्य को लगभग 6 माह से लंबित रखा गया, जिससे एक ओर निर्माण कार्य बाधित हुई, वही दूसरी ओर शासन को प्रगति एवं उपयोगिता भेजे जाने में अनावश्यक विलंब हुआ, जोकि निविदा शर्तो का उल्लंघन है। इस आधार पर श्री वर्मा का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त किया गया एवं उनके द्वारा जमा की गयी अमानती राशि रूपये 7 हजार को  निगम कोष में राजसात किया गया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!