IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

निगम टी.एल. की बैठक, विभागवार किये समीक्षा वर्षा ऋतु में वृहद वृक्षारोपण के लिये स्थल चयन के दिये निर्देश

राजनांदगांव 9 जून। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज नगर निगम सभाकक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों की टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक लेकर पूर्व बैठक मे दिये गये निर्देश एवं कार्यो की समीक्षा कर कलेक्टर टी.एल. जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन व जन चौपाल, प्रभारी मंत्री के पत्रों सहित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा ़ऋतु मंे निगम सीमांतर्गत वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाना है, इसके लिये सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में स्थल चयन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबध्ंा में जानकारी लेते हुये धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा बिक्री बढ़ाने के साथ साथ दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। गो धन न्याय योजना के संबंध में उन्हांेने कहा कि प्रभारी अधिकारी गोबर खरीदी, गोबर से खाद, लकड़ी, दीये, धूप बत्ती निर्माण एवं मच्छर धूप बत्ती निर्माण के कार्य में गति लावे, बारिस के पूर्व खाद बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर लेवे। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट का वार्डो मंे नियमित संचालन करे। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्य में प्रगति लावे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि वार्डो में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करे एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। पूर्ण कार्यो की उपयांेगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना सुनिश्चि करे। अप्रारंभ कार्य वर्षा ऋतु के पूर्व प्रारंभ करावे। उप अभियंता व सहायक अभियंता सामंजस्य स्थापित कर कार्य पूर्ण कराये। मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो का लगातार मानिटरिंग कर समय अवधी में कार्य पूर्ण करावे। उन्होंने कहा कि जल विभाग के कार्यो का समय सीमा में निराकरण करे। राजस्व विभाग द्वारा नल कनेक्शन की राशि जमा उपरांत ही नल कनेक्शन प्रदान करना सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों को किस्त की राशि उपलब्ध कराये। ए.एच.पी. के तहत बने आवासों में नियमानुसार व्यवस्थापन कर आबंटन की प्रक्रिया करे। जून तक निर्धारित फाउण्डेशन लेबल तक का कार्य प्रारंभ करावे। भवन अनुज्ञा समय सीमा में देवे। इसी प्रकार भवन पूर्णता के प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व की समीक्षा में कहा कि वसूली मे तेजी लावे। घर घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे। डिमांड रजिस्टर में इंद्राजकर डिमांड के हिसाब के वसूली करना करे। दुकानों का बकाया किराया वसूले, दुकानों के नीलामी की प्रक्रिया कर नीलामी कराये, ताकि राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके। सफाई व्यवस्था के संबंध में कहा कि प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। निर्धारित समय तक कार्य नहीं करने वाले व अनुपस्थित सफाई कर्मीयों पर कड़ी कार्यवाही करे। डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रतिदिन कर यूजर चार्ज वसूलना सुनिश्चित करे एवं यूजरचार्ज वसूली में तेजी लावें। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के सभी बड़े नाला नालियों की सफाई कार्य पूर्ण करावे। सेवा निवृत्त कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण का निकाय स्तर पर निराकरण करे, प्रकरणों को लंबित न रखे। सभी अपने अपने कार्ये की जवाबदारी समझ कार्यो का समय सीमा में निराकरण करे, जनता से जूडे मूलभूत सुविधा बिजली, पानी सफाई संबधित कार्यो का समय सीमा में निराकरण करे। बैठक में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!