स्कूलों में आहाता, सायकल स्टैण्ड, अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 1 करोड़ 24 लाख 97 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
राजनांदगांव 09 जून 2022। जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने जिले के विभिन्न स्कूलों में आहाता, सायकल स्टैण्ड, अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 1 करोड़ 24 लाख 97 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। खैरागढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला बरबसपुर में आहाता निर्माण के लिए 5 लाख रूपए तथा हाई स्कूल भण्डारपुर में आहाता निर्माण के लिए 7 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह मोहला विकासखंड के हाईस्कूल केंवटटोला, बोगाटोला, मडिय़ानवाड़वी में सायकल स्टैण्ड निर्माण के लिए 4-4 लाख रूपए तथा प्राथमिक शाला मडिय़ानवाड़वी, प्राथमिक शाला मडिय़ानडीह, प्राथमिक शाला सुवरबोड़, प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आहाता निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। मानपुर विकासखंड के हाईस्कूल पानाबरस, हाईस्कूल ईरागांव, हाईस्कूल भावसा, हाईस्कूल खडग़ांव, हाईस्कूल सीतागांव, हाईस्कूल भर्रीटोला और हाईस्कूल औंधी में सायकल स्टैण्ड निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपए, राजनांदगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला पार्रीखुर्द अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख 71 हजार रूपए और प्राथमिक शाला कुसमी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख 71 हजार रूपए, प्राथमिक शाला बुंदेलीखुर्द में आहाता निर्माण के लिए 7 लाख रूपए, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के हायर सेकेण्डरी सकूल छछानपहरी में आहाता निर्माण के लिए 7 लाख रूपए, प्राथमिक शाला जोरातराई में आहाता निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, प्राथमिक शाला खुर्सीपार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख 71 हजार रूपए, प्राथमिक शाला निगमचुवा में आहाता निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, उच्चतर माध्यमिक शाला ओमाटोला और उच्चतर माध्यमिक शाला सिंघाभेड़ी में आहाता निर्माण के लिए 7-7 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

Sub editor