IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की विद्युतकर्मियों ने ली शपथ 

राजनांदगांव 08 जून 2022। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कैलाश नगर, पावर हाउस स्थित कार्यालय प्रांगण में कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. गोस्वामी ने राजनांदगांव संभाग के सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की षपथ दिलाई। पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार समस्त मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण विद्युत सेवा कर्मी होने के नाते सम्माननीय उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य के दौरान दस्ताना, सेफ्टी बेल्ट, डिस्चार्ज राड, हेलमेट इत्यादि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और सहकर्मी को भी सुरक्षा उपकरणों को उपयोग करने के लिए प्रेरित करने तथा मादक द्रव्य का उपयोग नहीं करने तथा परिवार एवं उपभोक्ताओं के बीच खुशी एवं विश्वास का वातावरण बनाने की शपथ ली गई।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!