8 जून से रसायन शास्त्र विभाग में “केमिकल साइंस है” विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
- जर्मनी के युवा वैज्ञानिक डॉ. चित्तरंजन दास आयोजन में होगें शामिल
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर निर्देशन व विभागाध्यक्ष प्रो यूनुस रज़ा बेग के मार्गदर्शन में रसायन विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी सेल, के संयुक्त तत्वाधान में 8 जून से 15 जून 2022 तक एक सप्ताह का “केमिकल साइंस है” विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन न्यू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, पारनेर, अहमदनगर महाराष्ट्र के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें देश भर के शीर्ष संस्थानों के प्रतिष्ठित वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में जर्मनी के एक युवा वैज्ञानिक डॉ. चित्तरंजन दास भी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंटर फॉर बेसिक साइंस, रायपुर, निदेशक डॉ. के.के.घोष व विशिष्ट अतिथि के रूप मेें डॉ. हेमलता मोहबे की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। विभिन्न क्षेत्रों के सभी विद्वज जन शामिल हो कर लाभ उठायेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण नि: शुल्क है और इसकी विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www. gdcr.ac.in पर उपलब्ध है। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर द्वारा अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Sub editor