IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है थाना बसंतपुर में आवेदक शिव कुमार यदु निवासी चौखडियापारा द्वारा की गई शिकायत आवेदन की आरोपीया अटल आवास पेण्ड्री निवासी सिमरन खान द्वारा उसे एवं उसके परिवार को उसके घर के पास आकर 5 लाख रूपये की मांग करने लगी। आवेदक द्वारा किस बात का रूपये मांग रही हो पूछने पर आरोपिया द्वारा मैने तेरे एवं तेरे परिवार वालो के विरूद्ध पुलिस में झूठी शिकायत की हूं। यदि तुम 10 दिनो के अंदर मुझे रकम नही दोगे तो मै तुझे एवं तेरे परिवार को गुण्डे भेजकर जान से खत्म करवा दूंगी। जेल में सडवा दूंगी की धमकी दिये जाने के कारण भयभीत होकर शिकायत किये। जिस पर अपराध क्रमांक 420 / 22 धारा 384,294,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में बसंतपुर पुलिस निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपिया के निवास पर दबिश दिया गया जो आरोपिया अपने सकुनत पर उपस्थित मिली जिसे घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी एवं उनकी टीम प्रआर आशिष वर्मा, मप्रआर सविता वर्मा, मआर मुनमुन चक्रवती, नेहा सारखवाडे की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!