IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक सूचना 26/05/2022 को प्रार्थी कोमल मण्डावी पिता बीरसिंग मण्डावी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हालाडुला थाना डोंगरगांव थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/04/22 को अपने बाइक क्र0 सीजी 04 डीआर 9200 में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने बसंतपुर राजनांदगांव आया, जो वापस अपने घर जाते समय रेवाडीह शराब भट्ठी के पास से अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल को चोरी ले गया था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप0क्र0 235/2022 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया, घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुल्जिम पतासाजी करने टीम रवाना किया गया। साथ ही विश्वस्नीय मूखबीरों से सूचना एकत्र कर ग्राम रेवाडीह के संदीग्ध व्यक्ति से हिकमत-अमली से पूछताछ किया गया, जो अपना जुर्म स्वीकार किये तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम पता शंकर यादव पिता नारद यादव उम्र 47 वर्ष निवासी कुमर्दा थाना डोंगरगांव, हाल मुकाम वार्ड नं0 14 रेहवाडीह थाना लालबाग जिला राजनांदगांव बताया तथा मेमोरण्ड कथन के आधार पर अपने घर में छुपाकर रखे हुये बाइक को पुलिस के समक्ष पेश किया गया, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक संजय नाग प्र0आर0 581 हामसिंह उर्वशा, आर0 581 राजेश श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!