…समाज द्वारा स्वयं के व्यय से सडक निर्माण का भूमिपूजन
- महापौर ने किया जैन समाज द्वारा बनाये जा रहे सार्वजनिक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
राजनांदगांव 29 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सामाजिक बंधुओें की उपस्थिति में गौरव पथ से जैन भवन तक शासकीय चिकित्सालय के पास रिक्त शासकीय भूमि में जैन समाज द्वारा स्वयं के व्यय से सडक निर्माण का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, वार्ड पार्षद श्री शरद पटेल, नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता व पूर्व पार्षद श्री जीतेन्द्र शर्मा,साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष श्री उत्तम चंद बाफना, उपाध्यक्ष श्री बालचंद पारख, ओम कांकरिया, वर्धमान स्थानकवासी अध्यक्ष श्री मदन पारख विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जैन सामाज द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा जैन समाज द्वारा स्वयं के व्यय से बनाये जा रहे सड़क निर्माण करना एक सराहनीय कार्य है,इस संबंध में समाज द्वारा सडक निर्माण के लिये अनुमति हेतु निगम में पत्र प्रेषित किया गया था, जिसपर कार्यवाही करते हुये निगम ने विधिवत अनुमति प्रदान की है। उन्होंने के कहा कि सड़क बन जाने से जैन समाज के लोगों को समाजिक भवन आने जाने में सुविधा होने के साथ साथ शासकीय चिकित्सालय के क्वार्टर में निवासरत डॉक्टरो व अन्य कर्मचारियों को भी आवागमन में सुविधा होगी। कार्यक्रम में समाज के ललित चौरडिया, नीलमचंद बैद,प्रवीण सेठिया कुशाल चंद पारख, जेठमल ओस्तवाल, रोहित पारख समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Sub editor