राजनांदगांव। मानपुर इलाके में क्षेत्रीय वन अमले ने तेंदूपत्ता से भरे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है। वन विभाग के मुताबिक अवैध रूप से तेंदूपत्ता की ये खेप खड़गाव से औंधी की ओर ले जाई जा रही थी। बीच रास्ते मे सीतागाव के पास क्षेत्रीय वन अमले ने ट्रैक्टर समेत तेंदूपत्ता को पकड़ा है। बता दे कि मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र के ग्राम खड़गाव से तेंदुपत्तो की खेप ट्रेक्टर से निकली थी जिसे दक्षिण वन परिक्षेत्र अंतर्गत सीतागाव में पकड़ा गया। दक्षिण वन परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर अय्यूब खान व उत्तर परिक्षेत्र के रेंजर पीआर ठाकुर ने अवैध तेंदूपत्ता भरी ट्रैक्टरों को जप्त किये जाने की पुष्टि की है। अय्यूब खान के मुताबिक दक्षिण परिक्षेत्र में ट्रेक्टरों को पकड़ कर उत्तर परिक्षेत्र के सुपुर्द किया गया है तथा ट्रैक्टरों को तेंदूपत्ता समेत मानपुर स्थित डिपो भेजा गया है वही उत्तर वन परिक्षेत्र रेंजर पीआर ठाकुर ने जप्त ट्रैक्टरों व तेंदुपत्तो को डिपो में रखवाकर जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की बात कही है।
