*अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले असामाजिक तत्व को थाना कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*05 आरोपियों के विरुद्ध धारा- 34(2), 34(1)ख, 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।*
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब, गाँजा बिक्री व परिवहन तथा जुआ, सट्टा जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा थाना क्षेत्र के अपराधों पर अंकुश लगाने आम जनों से मुलाकात कर मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाकर असामाजिक तत्व पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक- 28/29.05.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आम जनों को नशे का आदि बनाकर क्षेत्र के शांत माहौल को खराब कर रहे हैं तथा अवैध शराब बिक्री कर मोटी रकम वसूल कर रहे हैं, की सूचना पर आरोपी (1) परदेशी यादव पिता बुधारू यादव उम्र 50 साल साकिन विपतपुर चौकी दामापुर थाना कुण्डा जिला कबीरधाम के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2560/ रूपये के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। (2) रोहित उर्फ रोहन पिता भागीरथी चन्द्राकर उम्र 45 साल साकिन महका थाना कुण्डा जिला कबीरधाम के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1200/ रूपये एवं नगदी 200/रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। (3) अश्वनी पाण्डेय पिता छबिलाल पाण्डेय उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम कुण्डा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम छ.ग. के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। (4)मनीष यादव पिता मेलाराम यादव उम्र 20 वर्ष साकिन अंधियारखोर थाना पांडातराई के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। (5) जय पात्रे पिता टीकाराम पात्रे उम्र 20 वर्ष साकिन बैजलपुर चौकी चिल्फी थाना लोरमी जिला मुंगेली के विरूद्ध धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कुंडा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Bureau Chief kawardha