IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

दिग्विजय महाविद्यालय और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के मध्य एम.ओ.यु.

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक श्री इरफान उर्र रहीम खान की उपस्थिति में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय एवं दिग्विजय महाविद्यालय के मध्य एमओयू हुआ तथा समझौता पत्र में पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय एवं डॉ.के.एल. टांडेकर प्राचार्य दिग्विजय महाविद्यालय के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय एवं महाविद्यालय के मध्य विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु एम.ओ.यू. किया गया है। इस एमओयू के द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनो संस्थाओं के विद्यार्थी/प्रशिक्षार्थी उपरोक्त गतिविधिओं जैसे-ट्रेनिंग, स्किल डेव्हलोपमेंट, प्राजेक्ट, कान्फ्रेंस, जागरुकता कार्यक्रमों, वोकेशनल ट्रेनिंग, स्व-रोजगार इत्यादि में सम्मिलित हो सकेंगे। प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर द्वारा इस प्रकार के एमओयू को महाविद्यालय तथा इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी बताया गया। उक्त एमओयू के के दौरान शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. के.के. देवांगन दिग्विजय महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. त्रिलोक कुमार, डॉ. माजिद अली एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजली येरेवार, श्री ब्रिजेश भदौरिया सी.डी.आई., श्रीमती संध्या शुक्ला डी.पी.ओ., श्री जाकिर अली पुलिस उप निरीक्षक, श्री जाकिर अली, श्रीमती सविता एक्का एवं स्टेनो श्री किशोर धमगेश उपस्थित रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!