IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/चिचोला। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिला में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन कार्यक्रम ‘‘निजात’’ के अन्तर्गत चिचोला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर के नेतृत्व में दिनांक- 27.05.2022 को रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी रवाना हुई थी जो पेट्रोलिंग दौरान एक सफेद रंग के कार में देवरी महाराष्ट्र के तरफ से ग्राम चिचोला की ओर शराब भरकर आ रही है कि मुखबीर सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल ग्राम पाटेकोहरा आरटीओ बैरियर के पास पंहुचकर नाकाबंदी की कार्यवाही कर वाहनों का चेकिंग किया गया। चेकिंग दौरान एक सफेद रंग के कार सेवरलेट वाहन क्र0- सीजी 07- 8606 में आरोपी चालक – देवेन्द्र कुमार जांगड़े पिता स्व0 बाबूलाल जागंडे़ उम्र 28 साल साकिन कैम्प 01 शास्त्री नगर वार्ड न0- 19 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ0ग0) एवं रामचन्द्र राजमर पिता स्व0 धन्नीराम राजमर उम्र 35 साल साकिन आशापार थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) हालः- कैम्प 01 जलेबी चौक क्वाटर न0-52 सी भिलाई थाना छावनी दुर्ग (छ0ग0) को अवैध रूप से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित शराब का तस्करी करते हुए पकड़कर आरोपीगण से कार सेवरलेट वाहन क्र0- सीजी 07- 8606 किमती 100000/-रू0 व 18 नग सफेद कार्टुन जिसके प्रत्येक कार्टुन में 50-50 पौवा गोवा स्प्रीट ऑफ स्मुथनेस व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल शराब भरी हुई शीलबंद कुल- 900 पौवा जुमला मात्रा- 162 बल्क लीटर किमती- 96300/-रू0 जुमला किमती- 196300/-रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपीगण को धारा- 34(2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी आर एस सेंगर,सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 370 दीपक सिंह राजपुत, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1343 आशीष मानिकपुरी, आरक्षक- 1277 प्रभाकर मरावी, आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!