अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरफ्तार: कोरबा के ज्वेलरी शॉप में सोने की हार चोरी कर बेमेतरा में बेचने घूम रही पश्चिम बंगाल की दो महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला के कब्जे से डेढ़ तोले के सोने की हार को किया जब्त
सोने की हार कीमत करीबन 1,40,000/- रूपये है
फोटो:-01 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
बेमेतरा: 23 मई2022 :- बेमेतरा पुलिस ने सोमवार को दो
अंतर्राज्यीय महिला चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। जो छग के अलग अलग जिलों में घूम घूमकर ज्वेलरी शॉप में सोने चांदी के महंगे गहनों की चोरी कर उसे दूसरे जिले में खपाती थी। ताकि चोरी पकड़ी न जा सके। लेकिन इन महिला चोरों की चालाकी बेमेतरा में काम नहीं आई। और पुलिस के हाथ चढ़ गई।
बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि दो अंतर्राज्यीय महिला चोर को गिरफ्तार किया है। जो कोरबा के एक ज्वेलरी शॉप में 1 लाख 40 हजार रुपए सोने की हार को चोरी कर बेमेतरा में राम मंदिर सदर बाजार के पास चोरी के गहने बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी 1. ममताज बेगम पति आयुब खान उम्र (36) ग्राम बोरामरी बेलपुर थाना देगंगा जिला उत्तर 24 परगना राज्य पश्चिम बंगाल 2. मरीयम बीवी पति गफर अली उम्र 58 साल ग्राम देउली थाना देगंगा जिला उत्तर 24 परगना राज्य पश्चिम बंगाल को 23.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सीसीटीवी कैमरा में चोरी करते दिख रही है महिला
पुलिस ने बताया कि दोनो महिलाओ से पुछताछ करने पर बताया कि 16.05.2022 को शाम में कोरबा के सोनार दुकान से एक सोने का हार चोरी करना स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक कोरबा के पावर हाउस रोड पर जयकिशन की सिल्वर सेंटर के नाम से ज्वेलरी शॉप है। सोमवार यानी 16 मई को शाम करीब 4.35 बजे उनकी दुकान पर दो महिलाएं आईं और हार खरीदने की बात कहते हुए दिखाने के लिए कहा। इस पर दुकान में काम करने वाली सेल्स गर्ल ने कई सारे पैकेट उठाकर साइड में रखे और उसमें से हार निकाल कर दिखाना शुरू कर दिया।घंटों तक दोनों महिलाएं अलग-अलग हार देखती रहीं, लेकिन फिर पसंद नहीं आने की बात कहकर वहां से उठकर चली गईं। संचालक जय किशन ने बताया कि रात में जब दुकान बंद करते समय स्टाफ ने स्टॉक का मिलान किया तो एक हार गायब था। इसके बाद दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि एक महिला ने चोरी से हार का पैकेट उठाकर अपने कपड़े में छिपा लिया था।
महिला के कब्जे से डेढ़ तोले की सोने की हार जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी मरीयम के पेश करने पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ., 379 भादवि. के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है। उक्त जप्त सोने की हार वजनी 25 ग्राम 280 मिली ग्राम किमती करीबन 1,40,000/- रूपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि जितेद्र कश्यप, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, रामेश्वर मांडले, महिला आरक्षक प्रधान आरक्षक बालमती नायक, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, शिव कुमार सेन, राहूल यादव, महिला आरक्षक नंदनी यादव, एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
