IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 22/05/2022 को राजनांदगांव जिले में वार्षिक सम्मेलन, जिला स्तरीय समस्त CHOs का मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें जिले लगभग 110 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सम्मिलित हुए एवं एक दूसरे से मिल के संघ पदाधिकारियों के समक्ष अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के साथ – साथ पदीय कार्यों के निर्वहन के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिसको संघ ने गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी प्रांतध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष के माध्यम से जल्द से जल्द मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – राजनांदगांव से मिल कर हल निकालने को कहा गया। ताकि किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

बैठक के दौरान मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर हुई चर्चा-
1. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सेक्टर सुपरवाईजर / RMA/ या BPM के द्वारा मौखिक रूप से आदेशित करके नियमित टिकाकरण करवाया जा रहा है जो की यह एक CHO का कार्य दायित्व नहीं है, अपितु इसको ANM/RHO के माध्यम से कराया जाना है, जिस संबंध में जिलाध्यक्ष के माध्यम से CMHO को संघ के द्वारा पत्र लिखकर समाधान कराया जाएगा।

2. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके संबधित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में ड्यूटी न कराया जा कर मौखिक अदेशनुसार PHC/CHC में कार्य लिया जा रहा है, जिससे की CHOs का मूल कार्य प्रभावित तो हो ही रहा है साथ में CHOs को प्रति माह मिलने वाला कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि भी प्रभावित हो रहा है।

3. कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को उनके मूल पदस्थपना स्थल से अलग करके मौखिक अदेशानुसार दूसरे केंद्रो में दबावपूर्व कार्य लिया जा रहा है एवं दोनो जगह का कार्य संपादित करने को दबाव बनाया जा रहा है।

4. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को समय से कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

5. जिले में आज दिनांक तक जन आरोग्य समिति का नियमनुसार गठन नहीं किया गया है जिससे HWC में किया जाने वाला वित्तीय प्रबंधन कार्यों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

6. ऐसे केंद्र जहाँ सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अकेले कार्य कर रहे है, को केंद्र का समस्त कार्य संपादित करने के लिए मौखिक दबाव बनाया जा रहा है।

उपरोक्त समस्त बिंदुओं के संदर्भ में कार्यकारी प्रांतध्यक्ष के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला संयोजक से समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिल कर शासन एवं राज्य प्रशासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए जारी कार्य दायित्व एवं दिशानिर्देशों के अनुसार उचित आदेश निकलवाने को निर्देशित किया गया। ताकि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने मूल कार्य को संपादित कर सकें।

आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत स्तर से श्री रविंद्र तिवारी, कार्यकारी प्रांतध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री प्रफुल्ल कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष (CHO प्रकोष्ठ) श्री विकास कुमार यादव, प्रांतीय अध्यक्ष (MLT प्रकोष्ठ), श्री सत्यम हुमने, जिला अध्यक्ष राजनंदगांव, श्री देवानंद रात्रे, प्रांतीय महामंत्री (CHO प्रकोष्ठ), श्री सोहन लाल कुंभकार, कोषाध्यक्ष (CHO प्रकोष्ठ), श्री अमित कुमार पारधी, प्रांतीय सचिव (CHO प्रकोष्ठ), श्री कालिका प्रसाद दुबे, संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर (सुपरवाईजर प्रकोष्ठ) एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा राजनांदगांव उपस्थित थे जिसमें कार्यक्रम के अंत में श्री हेमंत कुमार साहू, जिला अध्यक्ष (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ) के द्वारा प्रांत से आये समस्त पदाधिकारीगण, जिले के समस्त पदाधिकारियों का एवं आयोजन में सम्मिलित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!