IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

हसिए से बेटे की गला काटकर हत्या : पिता ने कहा- हमेशा मांगता था बाइक, नहीं मिलने पर गाली देता, इसलिए पत्थर से सिर फोड़ा फिर गला काट दिया

फ़ोटो :-03 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बेमेतरा:-16मई2022:- बेमेतरा जिले के चंदनु थाना अंतर्गत ग्राम बिटकुली में युवक के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या कोई और नहीं बल्कि उनके पिता ने ही की थी। पिता ने बेटे की हत्या इसलिए कि थी कि वह आने जाने के लिए हमेशा मोटरसाइकिल मांगता था। नहीं देने पर गाली देता था।जिससे पिता परेशान था। मना करने के बावजूद उनका बेटा नहीं माना। इसलिए गुस्से में आकर पिता ने पहले लोढ़ा से सिर फोड़ा जिससे युवक घायल हो गया। फिर हसिए से गला काट दिया। 24 अप्रैल को बिटकुली में किशन साहू(19)की खून से लथपथ लाश मिली थी। जिसकी सूचना परिजनों ने चंदनु थाने में दी थी। पुलिस जांच में जुटी थी। लेकिन आरोपी तक नहीं पहुँच पा रही थी।

बार बार बयान बदलने पर पिता पर शक गहराया

पुलिस ने बताया कि टीम ने काफी समय तक इस केस में जांच करती रही। लेकिन कुछ क्लू नहीं मिला। फिर परिजनों से अलग अलग पूछताछ की गई। इस पर मृतक किशन का पिता नकुल बार बार बयान बदलता रहा। और पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। जिससे पुलिस को उस पर शक गहरा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बेटे की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि घटना की रात भी वह बाइक के लिए जिद कर रहा था। इससे गुस्से में आकर पहले लोढ़ा से सिर फोड़ा घायल होने पर

बेटे की डिमांड से परेशान था पिता

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे की हत्या करने के बाद नकुल साहू पिता स्वं. जग्गु राम साहू उम्र 54 साल ग्राम बिटकुली थाना चंदनू जिला बेमेतरा को 15 मई को गिरफ्तार कर 16 मई को न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक अंजोर सिंह साहू, अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर माण्डले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पाण्डेय एवं थाना चंदनू स्टाफ सउनि राजेश ठाकुर, आरक्षक घनश्याम साहू, जितेन्द्र वर्मा, निरंजन वैष्णव, दीपक ठाकुर, दिनेश साहू, गजानंद पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

error: Content is protected !!