IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा: शौचालय के पास रखे पैरावट में आग लगने से जिंदा जली 12वी की छात्रा, मौत
थानखम्हरिया थाना के ग्राम दर्री का मामला

कक्षा बारहवीं की छात्रा थी मृतका

परिणाम में हुई थी उत्तीर्ण, चंद घंटों बाद गई जान

फोटो:- 02 पैरावट में लगी आग को पानी से बुझाते ग्रामीण व परिजन

बेमेतरा:15 मई2022:- जिले के थानखम्हरिया थाना अंतर्गत ग्राम दर्री में शनिवार को आग की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका कक्षा 12 वी की छात्रा थी। घटना शनिवार दोपहर 3 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
थानखम्हरिया थाना प्रभारी अंजोर दास चतुर्वेदी ने बताया कि शौचालय के पास ही रखे पैरावट में आग लग जाने पर झुलसने से एक छात्रा की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ग्राम दर्री निवासी कुमारी खिलेश्वरी यादव पिता सुखनंदन यादव उम्र 18 वर्ष शनिवार दोपहर 3 बजे शौच करने गई हुई थी। पुलिस ने बताया कि शौचालय के पास पैरावट व लकड़ी रखी हुई थी। इस दौरान पैरावट में आग लग गई। आग से बचने के लिए छात्रा शौचालय से निकल रही है। इस दौरान शौचालय के ऊपर रखी लकड़ी युवती के ऊपर गिर गई। इससे वह आग की चपेट में आ गई। आग में बुरी तरह झुलसने से छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शौचालय में रखे पैरावट व लड़की में पहले से आग लगी हुई थी। जिसकी जानकारी छात्रा को नहीं थी।अचानक जब आग की लपटें उठी। तो छात्रा को बचने का मौका नहीं मिला और आग में झुलसने से छात्रा की मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी अंजोर दास चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका कक्षा 12वी की छात्रा थी। शनिवार को परीक्षा का परिणाम आया है। जिसमें मृतका खिलेश्वरी उत्तीर्ण थी। पुलिस ने बताया की शव को पीएम के लिए साजा अस्पताल भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। थाना प्रभारी अंजोरदास ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!