नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालिन के लिए 29 मई तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव 12 मई 2022। विकासखंड राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम खैरा, मुरमुंदा, बोईरडीह, महरूमखुर्द, सुकुलदैहान, फुलझर, डुमरडीहखुर्द, लिटिया, बिरेझर एवं धौराभाठा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आबंटन के लिए 29 मई 2022 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में आवेदन आमंत्रित की गई है। नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक एवं पात्र विकासखंड में स्थित कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।

Sub editor