छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत (भारत माता वाहिनी योजना) का प्रशिक्षण कार्यक्रम, नशे से ग्राम पंचायत को दूर रखने के उपायों पर चर्चा…
राजनांदगांव 12 मई 2022। छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) अंतर्गत जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत माता वाहिनी योजना के जिला नोडल अधिकारी श्रीमती सुखमा चंद्रवंशी एवं एवं जिला मास्टर ट्रेनर श्री बीरसिंह साहू ने नशा से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक हानियों के संबंध में विस्तार जानकारी दी। इस दौरान नशे से ग्राम पंचायत को दूर रखने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए अध्यक्ष, सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने अपने-अपने विचार रखें। भारत माता वाहिनी योजना अंतर्गत नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु संकल्प भी लिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत माता वाहिनी गठित ग्राम पंचायत मिरचे, मुड़पार, भड़सेना, खडख़ड़ी, सिंघाभेड़ी, आमाटोला, चिल्हाटी, केशालडबरी, जोरातराई, टाटेकसा, सांगली से सचिव, सरपंच एवं भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य उपस्थित थे।

Sub editor