अग्निदुर्घटना में प्रभावितों को तत्काल प्रकरण प्रस्तुत कर निर्धारित मुआवजा राशि देने के निर्देश, क्षति का किया जा रहा आकलन
कलेक्टर ने डोंगरगांव के ग्राम साल्हे मन्होरा में हुई अग्निदुर्घटना में प्रभावितों को तत्काल प्रकरण प्रस्तुत कर शासन के नियमानुसार निर्धारित मुआवजा राशि देने के निर्देश एसडीएम को दिए
राजनांदगांव 07 मई 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने डोंगरगांव के ग्राम साल्हे मन्होरा में हुई अग्निदुर्घटना में प्रभावितों को तत्काल प्रकरण प्रस्तुत कर शासन के नियमानुसार आरबीसी 6-4 के तहत निर्धारित मुआवजा राशि देने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। एसडीएम श्री हितेश पिस्दा द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रभावितों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। प्रभावितों का पंचनामा तैयार कर लिया गया है। शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा अग्निदुर्घटना में बेघर हुए व्यक्तियों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता के तहत यह राशि दी जाएगी। मकान एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं कपड़े एवं बर्तन की क्षति का भी आकलन किया जा रहा है।

Sub editor