राजनांदगांव/खैरागढ़। मामले का विवरण इस प्रकार है आला अधिकारी के मार्गदर्शन प्राप्त कर खैरागढ़ थाना प्रभारी नीलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे मोबाइल चोरो पर अंकुश लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को प्रार्थी धनीराम वर्मा पिता सुमेरी राम वर्मा उम्र 45 साल साकिन पिपरिया वार्ड न0 02 ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज किया कि आज दिनांक को इतवारी बाजार खैरागढ़ मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके जेब मे रखे मोबाइल को चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ मे अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोर्वधन यदु पिता तिर्थुन यदु उम्र 25 साल साकिन ग्राम बाटगांव थाना घुमका जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये चोरी गये मोबाइल को पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि नरेन्द्र सोनी, प्रआ 90 गन्नू साहू, आर 660 डुलेश्वर साहू, आर 1269 विजेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।
