IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। कलेक्टर के निर्देशानुसार दिनांक 05 से 07 मई 2022 तक जिले में 01 से 19 वर्षीय बालक – बालिकाओं को कुल 621860 बच्चों को मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट कर कृमिनाशन दवा ऐल्बेंडाजोल 400 मि.ग्रा . का सेवन कराया जाएगा । छुटे हुए बच्चों को मॉप – अप दिवस दिनांक 09 एवं 10 मई 2022 की यह दवा खिलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि यह दवा 1 से 2 वर्ष के बालक – बालिकाओं को आधी गोली चूरा कर , 2 से 3 वर्ष के बालक – बालिकाओं को एक गोली चूरा कर तथा 3 से 19 वर्षीय को पूरी 1 गोली 400 मि.ग्रा . चबाकर साफ पानी के साथ सेवन कराया जाएगा। कृमि नाशक दवा के फायदें खून की कमी, दूर होना , कुपोषण दर में कमी , मानसिक एवं बौद्धिक स्तर में सुधार , औसत आयु में वृद्धि , समुदाय से कृमि संक्रमण दर में कमी।
कृमि संक्रमण दूर करने के उपाय बच्चों को नंगे पाव न घूमने दे , नाखून कटे हुए रखें , शौच के बाद एवं खाने के पहले हाथों को साबुन से धोना। अत : समस्त अभिभावकों एवं पालको से अनुरोध है कि यह दवा अपने बच्चों को अवश्य सेवन करावायें।

error: Content is protected !!