राजनांदगांव/तुमड़ीबोड। तुमडीबोड के पंचायत प्रतिनिधियों ने क्रांति बंजारे एआईसीसी मेम्बर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व मे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर तुमडीबोड हल्का पटवारी विनय अग्रवाल के खिलाफ शिकायत व कार्यवाही की मांग किया।
तुमडीबोड हल्का नम्बर 4 पटवारी अपने निजी स्वार्थ व उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के दृष्टिकोण से अपने ही संरक्षण में शासकीय जमीन से सैकड़ों पेड़ो की अवैध कटाई करवा कर रातों रात शासकीय जमीन को समतलीकरण करवा दिया है। जब अवैध कटाई व समतलीकरण की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को हुई तो इसकि जानकारी के लिए कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शासकीय जमीन में समतलीकरण कर रहा है व पेड़ की अवैध कटाई भी हुई है तो सरपंच तुमडीबोड टिकम ने पटवारी विनय अग्रवाल से फोन पर सम्पर्क व चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि उसके स्वयं के कहने पर ही समतलीकरण किया जा रहा है, जब वह साथ में अज्ञात व्यक्ति चोपड़ा नामक से फोन पर सम्पर्क किया गया वह पुछा गया कि किसके कहने पर अवैध कटाई व समतलीकरण किया गया तो चोपड़ा नामक व्यक्ति ने स्वीकार किया कि पटवारी के कहने पर ही उसने शासकीय जमीन को समतलीकरण उसके द्वारा किया गया है। जिसपर 21/4/2022 को तुमडीबोड मे आयोजित राजस्व में उपस्थित तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी को इस सम्बन्ध में मौखिक जानकारी दी जा चुकी थी परंतु आज दिनांक तक मिट्टी भराई समतलीकरण का कार्य प्रारंभ था। जिस पर कलेक्टर राजनांदगांव के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों ने उक्त अज्ञात व्यक्ति के साथ हल्का पटवारी विनय अग्रवाल के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए अवैध कब्ज को रुकवाने का ज्ञापन सौंपा है। शिकायत पर कलेक्टर ने त्वरित जांच कर कार्रवाई की बात कही है। क्रांति बंजारे एआईसीसी मेम्बर के साथ ग्राम पंचायत सरपंच टिकम पटेल जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, ग्राम पटेल अमरोतन साहू, विधायक प्रतिनिधि खेलूराम साहू, ग्राम प्रमुख उदेराम पटेल, पंच पुरूषोतम साहू, ममता साहू, सोमन गंधर्व कोटवार, ग्राम प्रमुख घरम जैन के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।
