IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/खैरागढ़। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 01-05-2021 को नाबालिक पीड़िता ने थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि चारभाठा थाना बागनदी निवासी पुष्पेन्द्र देवागंन उर्फ विक्की देवांगन जो उसके गांव मे आज से करीबन 02 वर्ष पूर्व गांव मे कंम्यूटर सर्वे के काम करने आया था। उसी समय उसे अपने साथ कम्यूटर सर्वे के काम मे लगाने के नाम पर उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अपनी बातो से बहला फुसलाकर, कि मै तुमसे प्यार करता हूं तुमसे शादी करूगा कहकर अपने साथ नागपुर ले गया और नाबालिग जानते हुये भी बार- बार शारीरिक संबंध बनाया। रिपोर्ट पर धारा 363]366]376 376 (2½ ¼(ढ½ भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में खैरागढ़ थाना प्रभारी नीलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा आरोपी पुष्पेन्द्र देवागंन उर्फ विक्की देवांगन पिता तलबराम देवांगन उम्र 24 साल साकिन चारभाठा थाना बागनदी को घेराबंदी कर उसके सकुनत से गिरफ्तार कर विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि प्रियंका पैकरा, सउनि विरेन्द्र चंद्राकर प्र0आ0 90 गन्नू लाल साहू म0आर0 871 शिवकुमारी जगत की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!