IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

फाइल फोटो

राजनांदगांव/छुरिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 40 कदम की दूरी पर ब्लड कलेक्शन का एक्सपायरी लाइसेंस लेकर क्लीनिक, सोनोग्राफी और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर ठोस कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। सिर्फ सेंटर का शटर गिराकर अफसर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में नियम विरुद्ध कार्य करने वाले संचालक का हौसला बुलंद हो चला है। कायदे से विभागीय अफसरों को मामले में सेंटर को सील बंद करने की कार्रवाई करनी थी, साथ ही संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जानी थी। लेकिन अभी तक अफसरों ने ऐसा नहीं किया। गंभीर मामले में अधिकारियों का इस तरह का ढीला रवैया अपने आप में ही कई सवालों को जन्म दे रहा है। मीडिया से चर्चा में छुरिया बीएमओ डॉ. चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है। सेंटर का शटर बंद करवा दिया गया है। सेंटर में सील बंदी की कार्रवाई एसडीएम और पुलिस अधिकारी की ओर से की जाएगी। इसके लिए सूचना दे दी गई है।

Health reporter राजनांदगांव/छुरिया: Expose; ब्लड कलेक्शन का एक्सपायर लाइसेंस लेकर धड़ल्ले से चला रहे है क्लीनिक, सोनोग्राफी और डायग्नोस्टिक सेंटर… शिकायत के घंटो बाद अधिकारी पहुंचे भी तो कार्रवाई में की खानापूर्ति और संचालक को सिर्फ चेतावनी देकर चलते बने… ऑफिस की चार दिवारी में सिमटा स्वास्थ्य विभाग का कायदा-कानून…बाहर मेडिकल सेवाओं के नाम पर लूट का बाजार गर्म…

error: Content is protected !!