सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जिले को इकोनॉमिक कॉरिडोर राज्य मार्ग का उन्नयन एवं सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान करने का मांग पत्र…
- बेहतर सड़क होने से जिले को मिलेगी नई ऊँचाई : जिला पंचायत अध्यक्ष
- सड़क निर्माण कार्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखा पत्र
राजनांदगांव। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले को इकोनॉमिक कॉरिडोर राज्य मार्ग का उन्नयन एवं सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति बाबत माननीय नितिन गडकरी जी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पत्र लिखकर उक्त कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने का मांग पत्र सौंपा है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति दिलाने राजनांदगांव से दल्ली राजहरा मार्ग लगभग 80 किलोमीटर राज्यमार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं सड़क चौड़ीकरण, इसी तरह से राजनांदगांव से मोहला मानपुर मार्ग 120 किलोमीटर राज्य मार्ग सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण ,राजनांदगांव से खैरागढ़ मार्ग लगभग दूरी लगभग 50 किलोमीटर राज्यमार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, कुमरदा से कल्लू बंजारी मार्ग दूरी 30 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, सीताकसा से अरसीटोला मार्ग लगभग 20 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, गैदाटोला से पाटन वासडी मार्ग 60 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण चौड़ीकरण, मोहला से पाटन वास डी मार्ग 30 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, मानपुर से सीतागांव पखांजूर मार्ग 40 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण , मानपुर से सीतागांव मार्ग 50 किलोमीटर मार्ग का उन्नयन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण करने उक्त मार्गो के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा गया।

Sub editor