IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*बहला-फुसलाकर मुलाकात करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।*

*अश्लील फोटो खिंचकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म।*

*आरोपी के विरुद्ध धारा- 376(2)N, 294, 506 भादवि,4,6 पाक्सो एक्ट, 3(2)v sc/st act. के तहत की गई कार्यवाही।*

*आरोपी को घटना स्थल से 1300 किलोमीटर दूर मुंबई से गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के भीतर।*

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा लगातार थाने में दर्ज महिला एवं बालक बालिकाओं संबंधी अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-17.04.2022 को नाबालिग बालिका के परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिग बालिका के द्वारा बताया गया कि फेसबुक के माध्यम से एक लड़का अलीसान खान पिता अफजल खान उम्र 24 साल के द्वारा आए दिन तुमसे मिलना है यदि तुम नहीं मिली तो तुम्हारे बहुत से आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट के माध्यम से वायरल कर दूंगा कहकर जबरदस्ती दबाव बनाकर नाबालिग बालिका से मुलाकात कर शारीरिक संबंध बनाया है। की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक-145/2022 धारा 376(2)N,294,506 भादवि,4,6 पाक्सो एक्ट, 3(2)v sc/st act. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए,थाना प्रभारी मुकेश यादव के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश करने थाना क्षेत्र एवं अन्य जिले व अन्य राज्यों में विशेष टीम भेज कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। जिस पर आरोपी का मुबई महाराष्ट्र में होने की सूचना प्राप्त हुआ जहां पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को धर दबोचा गया। आरोपी अलीसान खान पिता अफजल खान उम्र 24 साल साकिन यादव चाल बैरमबांग जोगेश्वरी बेस्ट मुंबई महाराष्ट्र को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सउनि पंचराम वर्मा,प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र बंजारे,आरक्षक द्वारिका चंद्रवंशी,अनिल कश्यप एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत का विषेश सराहनीय योगदान रहा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!