IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मध्यप्रदेश के गढ़ी से आए किसान को कवर्धा जिले के अग्रवाल कृषि केंद्र से किसान लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार बजाज मोटर साईकल पूरन दास मानिकपूरी को दिया गया

कवर्धा। 15 अप्रैल 2022 को अग्रवाल कृषि केंद्र कवर्धा के द्वारा पुरानी कृषि उपज मण्डी में अपने 51 वे वर्ष के पायेदान कृषकों के साथ धूम धाम से उल्लास पूर्ण वातावरण मनाया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांवों की कृषकों ने बड़ चड़ कर भाग लिया कार्यक्रम के संस्थापक बृजलाल अग्रवाल संचालक आशीष अग्रवाल सहयोगी शिव कुमार अग्रवाल दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कूपन ड्रॉ का आयोजन किया गया जो कि इस जिले का प्रथम कार्यक्रम रहा प्रथम पुरस्कार के रूप में बजाज मोटर सायकल पूरन दास मानिकपूरी मध्यप्रदेश बालाघाट जिले गढ़ी के निवासी को मिला श्री मानिकपुरी केवल एक कूपन हाईब्रीड धान 2 पैकेट ( 6 kg ) का लिया था और इनका भाग्यशाली कूपन का ड्रॉ रहा | इसी दौरान दूसरा इनाम लैपटॉप भागवत निर्मलकर ग्राम हिरापुर निवासी (कवर्धा से 20 किलोमीटर दूर गाँव ) को मिला निर्मलकर जी के साथ में उनकी सुपुत्री जो कि कालेज मे पढ़ती है इनाम की घोषणा होते ही उसकी आंखे झलक उठी एवं बोली की पाप जी को लंबे समय से लैपटॉप के लिए बोल रही थी किन्तु दिलाने में असमर्थ रहे आज ईश्वर ने उनकी सुन ली भागवत निर्मलकर जी खुशी से नाच उठे | वही तीसरा इनाम एक LCD टीवी क्राउन 32 इंच वाला वनांचल रेंगाखार के ग्राम दरिया अनजी लाल को मिला एवं दूसरी LCD टीवी जीवन लाल कुर्रे ग्राम चंडालपुर को मिला एवं तीसरी LCD टीवी जनक राम साहू ग्राम खैरबना कला को मिला | वही चौथा इनाम फ्रिज जो कि मुकुंद जैन कवर्धा निवासी को मिला इसके अतिरिक्त और भी इनाम अनेकों किसानों को मिला | विगत 2 वर्षों से कोरोना को देखते हुए लक्की ड्रॉ कूपन नहीं रखा गया था अब वर्तमान स्थिति में कोरोना समाप्त होते ही हमारे फर्म द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्येक 2000 /- ( दो हजार ) की धान एवं दवा खरीदी पर 1 ( एक ) लक्की ड्रॉ कूपन किसानों को दिया जाएगा उक्त कर्यक्रम में जिले के किसान भाइयों एवं कंपनी वालों का एवं समस्त स्टाफ का सहयोग मिला |

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!