दिव्यांग परीक्षार्थियों को मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उत्तरपुस्तिका स्वयं जमा करने से मिले छूट : रईस अहमद शकील
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने कुलपति हेमचंदय यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन दिव्यांग परीक्षार्थियों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो उनके परिजन यदि दिव्यांगता संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे तो उन्हें उत्तरपुस्तिका जमा करने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने पत्र लिखकर मांग की कि विश्वविद्यालयीन स्नातक स्तर की ऑनलाईन परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु स्वयं की उपस्थिति आवश्यक है। चूंकि परीक्षाएं लगातार 9 से 10 दिनों तक चलेंगी, जिसमेें दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रतिदिन महाविद्यालय आकर उत्तरपुस्तिका जमा करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रक्रिया में भी दिव्यांग मतदाताओं को डाकमत पत्र के माध्यम से घर से ही वोट डालने की सुविधा दी जा रही है। अतः इस पत्र सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए दिव्यांग परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका स्वयं जमा करने से छूट प्रदाय किया जाये, जिससे विश्वविद्यालय के सभी दिव्यांग परीक्षार्थी लाभान्वित हो सके।

Sub editor