Rajnandgaon. दिनांक 17.04.2022 को सूचना मिला कि शंकरपुर विजय चौक राजनांदगांव में शुभम निषाद नामक युवक अपने मॉ बाप एवं आस पडोस के लोगों को बडा चाकू लेकर डरा धमका रहा है। सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहूचने पर शुभम निषाद हाथ में बडा सा चाकु लेकर नशे के हालात में अपने मॉ बाप एवं आस पडोस वालो को डरा धमका रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा समझाने का प्रयास करने पर शुभम निषाद द्वारा हाथ में रखे चाकू को पुलिस पार्टी को दिखाकर तुम लोग मुझे छूये तो चाकू से मार दुंगा कहने लगा, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चाकू छिनने पर, शुभम निषाद उग्र हो गया एंव पुलिस पार्टी के साथ झूमा झटकी करते हुए सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार फरदिया के वर्दी को फाड कर दाहिने कंधे के बैच को निकाल कर फेंक दिया। झूमा झटकी से सउनि नंदकुमार फरदिया एवं आर0 1253 नेमकरण जंघेल को चोट आने पर मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व आरोपी शुभम निषाद पिता अशोक निषाद उम्र 22 साल निवासी शंकरपुर विजय चौक, पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकडकर आरोपी के कब्जे से 01 नग चाकू बरामद किया गया। आरोपी द्वारा धारा सदर 186,332,353 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरेपी को दिनांक 17.04.2022 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिह, सउनि हिम्मत सिंह याद व, सउनि नंदकुमार फरदिया, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1253 नेमकरण जंघेल का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रही।
