IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मेडिकल उपकरणें का वितरण

राजनांदगांव। ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो मे मेडिकल उपकारणो की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। कोविड – 19 के समय मे सामाजिक संस्था द्वारा जन जागरूकता एवं टीकाकरण मे सहयोग किया गया। संस्था द्वारा जो उपकरण प्रदान किये जा रहे है वह हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के लिये उपयोगी साबित होगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, मानपुर के स्वास्थ्य अधिकारी श्री गिरिश खोब्रागढे ने अपने संबोधन मे ये बातें कही। कोविड -19 रिस्पॉन्स कासा रायपुर पी एम सी – 2 के मार्गदर्शन मे जन कल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव द्वारा जिले के सुदुर आदिवासी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्रीटोला, औधी, खडगांव और उप स्वास्थ्य केन्द्र कोरचा, मिंजगांव, बसेली, कन्दाडी, सरखेडा, कोसमी, कमकासुर, बोडेगांव, कारेकट्टा, बागडोंगरी, सीतागांव, मे पल्स ऑक्सीमीटर, थरमल स्कैनर, ग्लूकोमीटर एन 95 मास्क, स्टेथोस्कोप, बी.पी मशीन (डिजिटल) और मितानिनो को पल्स ऑक्सीमीटर, थरमल स्कैनर उपकारण आदि प्रदान किया गया।

कासा रायपुर के कार्यक्रम अधिकारी दीपांकर राय ने अपने संबोधन मे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे कोविड महामारी के दौरान लोग स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए परेशानियो का सामना कर रहे थे इस समस्या के समाधान हेतु एक छोटा सा प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। जिसमे केन्द्रो मे मेडिकल उपकारण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे प्रशिक्षित मितानिन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगो की आसानी से जॉच व सहयोग कर सके। बी.पी.एम. निशा ने कहा कि कोविड के समय जिस तरह से लोग और संस्थाओं ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयो का मनोबल बढाने, समुदाय को टीकाकरण, कोरोना के नियम जैसे दो गज की दूरी, मास्क लगाने , भीड भाड जगह से बचने और सेनेटाइजर के नियमित उपयोग करने से हम सब ने कोरोना को कही न कही रोकने मे सफलता प्राप्त की है। वर्तमान मे हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। गांव के स्कूली छात्राओं एवं शाला त्यागी बच्चो को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिये।

कार्यक्रम मे स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक बुलबुल सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्यकर्ताओ ने पहुच विहीन गांव जहां मोबइल नेटवर्क और लोगांे मे कोरोना महामारी के विषय मे सारी भ्रांतियां दूर की गई। गांव मे मितानिनों को कोरोना जांच एवं कोरोना पांजिटिव व्यक्ति से संपर्क के समय उपकारण की कमी होती थी वह अब पूरी हो जाएगी। संस्थान की पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगो द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह समाज के लिए बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम मे मितानिन, संस्थान के कार्यकर्ता परस निषाद, मुकेश कुम्भकार, रीना दीपा, हरिश कुमार, शामिल रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!