राजनांदगांव। तेज रफ्तार से दौड़ रही दो बाइक आपस में भिड़ गई। इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
जगेश्वर साहू पिता रूपेन्द्र साहू उम्र 18 साल ने चिखली पुलिस को बताया कि मैं ग्राम जोरातराई चौकी चिखली राजनादगांव में रहता हूं। ग्राम बोरी हायर सेकन्डरी स्कूल में कक्षा 12वीं की पढाई कर रहा हूं। दिनांक 12.04.22 के करीबन 10.00 बजे सुबह ग्राम जोरातराई के चाचा योगेश सिन्हा के साथ उसके बाइक CG 04 DN 1287 हीरो होण्डा हंक से कारपेन्टर कार्य हेतु राजनादगांव गया था। काम करके करीबन 07.00 बजे शाम राजनांदगांव से ग्राम जोरातराई आ रहा था, ग्राम बोरी नीरज बाजपेयी स्कूल के पास पहुंचा था, कि खैरागढ तरफ से अज्ञात बाइक का चालक अपने बाइक को विपरीत दिशा से लाकर योगेश सिन्हा के बाइक CG 04 DN 1287 को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट करने से मैं तथा योगेश रोड पर गिर गए। रोड पर गिरने से योगेश सिन्हा के सिर मे चोट लगी, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पेण्ड्री ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने योगेश को मृत घोषित कर दिया।
