कलापथक दल द्वारा निर्वाचन में सहभागिता बनाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
राजनांदगांव 11 अप्रैल 2022। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए शासकीय कलापथक दल समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव के कलाकारों के द्वारा निर्वाचन में सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनों खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहसपुर, मंदुराकुही, पदमावतीपुर में किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गीत-संगीत के माध्यम से एक वोट की महत्ता के बारे में लोगों को बताया गया। साथ ही मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए फोटो युक्त मतदाता पर्ची की व्यवस्था होने संबंधी जानकारी भी दिया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, सचिव के साथ-साथ ग्राम के सभी महिला, पुरूष सहित दिव्यांगजन, बुजुर्गों ने मतदान की महत्ता को समझा साथ ही अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया।

Sub editor