राजनांदगांव/अंबागढ़चौकी। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में शातिर चोर से एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 BE 4681 किमती करीबन ₹35000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रार्थी राहुल कुमार नेताम पिता हरीराम नेताम निवासी बांधा बाजार का दिनांक 15.01.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मोटर साइकिल क्रमांक CG 07 BE 4681 को इसके घर परछी से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक 14/2022 धारा 457, 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर साइकिल का पता तलाश किया जा रहा था, कि आज दिनांक 11.04.2022 को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति काफी सस्ते दाम में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है की मुखबीर के बताए अनुसार संदेही मनीष उर्फ सोनू निषाद पिता मुकुट निषाद उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 12 पटेलपारा अंबागढ़ चौकी से उक्त मोटर साइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर पूछताछ कर कागजात पेश करने के लिए कहा जो कोई कागजात पेश नहीं किया, पूछताछ पर उक्त मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से उक्त मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया| उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक श्याम ठावरे, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे का सराहनीय भूमिका रही।
