रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब द्वारा “विश्व क्षयरोग दिवस” पर व्याख्यान का आयोजन, कार्यक्रम में क्षय रोग क्या है…? इसके कारण, प्रकार एवं निदान को जाना…
- ‘विश्व क्षयरोग दिवस’ के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन
- डॉ. कुमुद महोबे मेमोरियल हॉस्पिटल, राजनांदगांव डायरेक्टर चिकित्सक डॉ. सौरभ महोबे द्वारा क्षयरोग के संबंध में विशेष व्याख्यान
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व क्षयरोग दिवस’ के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी के संयोजक डॉ. ललित प्रधान आर्य एवं रेड रिबन के संयोजक प्रो. ललिता साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुमुद महोबे मेमोरियल हॉस्पिटल, राजनांदगांव डायरेक्टर चिकित्सक डॉ. सौरभ महोबे द्वारा क्षयरोग के संबंध में विशेष व्याख्यान दिया गया।
डॉ. महोबे द्वारा क्षय रोग क्या है, इसके कारण, प्रकार एवं निदान पर प्रकाश डाला गया। विश्व एवं भारत में क्षय रोग की स्थिति के विषय में आंकड़ों सहित विश्लेषण किया गया तथा इस संबंध में बहुत सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई, महाविद्यालय केे छात्र – छात्राओं ने लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.माजिद अली, डॉ. यूनुस रजा बेग, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अश्वनी कुमार शर्मा, प्रो. नूतन कुमार देवांगन, प्रो. संजय कुमार देवांगन, प्रो. रागिनी उपस्थित थे, साथ ही बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की सहभागिता रही।

Sub editor