IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

दिग्विजय महाविद्यालय के विकास एवं छात्रसुविधा में नहीं होगी कोई समस्या : शकील

  • जनभागीदारी समिति की बैठक लिए गए अनेक निर्णय
  • छात्रावास बनकर तैयार हो गये एवं पद सृजित होते ही छात्रावास प्रारंभ कर दिया जावेगा 

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष रईस अहमद शकील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर ने अध्यक्ष श्री शकील का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. टांडेकर द्वारा पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं इस पर किये गये कार्यवाही के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गई। समिति को बताया कि छात्रावास बनकर तैयार हो गये एवं पद सृजित होते ही छात्रावास प्रारंभ कर दिया जावेगा तथा प्रस्ताव अनुसार वाटर कूलर एवं सी.सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेगे। महाविद्यालय के रुसा भवन, क्रीडाविभाग एवं सृजन संवाद में विद्यार्थियों हेतु जल व्यवस्था कर दी गई है।

स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु पुस्तके तथा प्रयोगशाला हेतु केमिकल विभागों के मांग के अनुसार क्रय की गयी। महाविद्यालय के न्यू हॉल में राजकीय गीत तथा महाविद्यालय परिसर में जनभागीदारी सदस्यों के नाम के फ्लैक्स बनवाकर लगवाये गये। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महोदय एवं सदस्यों के प्रयास से सृजन संवाद भवन महाविद्यालय को देख-रेख हेतु दिया गया है। तत्पश्चात् जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने इस बैठक के प्रमुख एजेण्डा सदस्यों के सम्मुख चर्चा हेतु रखे जिसके अनुसार महाविद्यालय के नियमित लगभग 6000 विद्यार्थियों एवं 11500 हजार प्रायवेट परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए एवं नैक मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव रखा कि महाविद्यालय में एल.सी.डी. प्रोजेक्टर, इन्ट्रेक्टिव बोर्ड, 02 कक्ष को विद्यार्थियों के प्रजेन्टेशन, वर्कशाप, अतिथि व्याख्यान इत्यादि हेतु स्थायी साउंड सिस्टम एवं विजिटिंग चेयर के साथ तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही साथ परिसर की सुरक्षा एवं विद्यार्थियों को सूचना देने हेतु संपूर्ण परिसर को साउंड सिस्टम से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। महाविद्यालय में पार्किंग की समस्या को देखते हुए उसे डबल स्टोरी का निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही लगातार नियमित व प्रायवेट परीक्षर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाणिज्य विभाग के ऊपर, रुसा भवन के बाजू में, स्वशासी विभाग के बाजू में 03 कक्ष निर्माण तथा ग्रंथालय के बाजू में गर्ल्स कामन रुम निर्माण के लिए प्रस्ताव रखे गये। साथ ही स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु पाठ्यपुस्तक एवं संदर्भ पुस्तक की व्यवस्था किये जाने, 03 सीटर ड्यूल डेस्क क्रय किये जाने तथा महाविद्यालय में नैक को ध्यान में रखते हुए नेशनल, इंटरनेशनल, वर्कशाप तथा ग्रीन कोरिडोर बनाने हेतु वृक्षारोपण किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गयी एवं महाविद्यालय के विकास एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों को उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन किया। अध्यक्ष रईस अहमद शकील बैठक में कहा कि महाविद्यालय नैक में ए ग्रेडिंग दिलाना हम सभी का दायित्व है और हमारे सभी सम्मानीय सदस्य किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े हुए है अतः हम सभी का सामूहिक प्रयास ही महाविद्यालय को ए ग्रेड दिला सकता है। सम्माननीय सदस्य श्री मो. इब्राहिम (मुन्ना), श्री मो. हसन, श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री जयनारायण सिंह, श्री मनीष गौतम, श्री हितेश गोन्नाडे़, श्री झम्मन देवांगन, श्री विप्लव शर्मा, श्री ऋषि शास्त्री, श्री राजा यादव, श्री शुभम कसार, श्री संदीप जायसवाल, श्री हनीफ खान, श्री शैलेष रामटेके, श्री महेन्द्र बहादूर सिंह, श्री आनंद सारथी, श्री अब्दुल हसन, श्री प्रतीक कुमार जैन, श्री विषु आजमानी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अन्जना ठाकुर, डॉ. अनिता महिश्वर, डॉ. शबनम खान, डॉ. एच.एस. भाटिया तथा महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा, श्री जी.डी. वैष्णव, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एच.एस. भाटिया धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक डॉ. अन्जना ठाकुर ने दिया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!