IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जागरूकता रैली: एनसीसी कैडेट्स ने सड़क हादसों में कमी लाने निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

कठिया हाईस्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने कठिया में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

फोटो:01 जागरूकता रैली में शामिल कैडेट्स

बेमेतरा: 25 मार्च 2022:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया ( रांका ) के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा को लेकर ग्राम कठिया में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स ने हाथ में सड़क सुरक्षा संबंधी लिखे पंपलेट व तख्तियां के माध्यम से ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताएं।
रैली के दौरान कैडेट्स ने नारे लगाते हुए कहा कि लाल बत्ती खतरे की पहचान इसे तोड़कर क्यों देते हो मौत की पैगाम, जन-जन का नारा है सड़क सुरक्षा नियम को अपनाना है के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कैडेट ने वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने दोपहिया चालक को हेलमेट अवश्य पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील किया गया।

ग्रामीणों को यातायात नियमो की दी जानकारी

कैडेट्स ने अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और यात्रा के दौरान बरती जाने वाली यातायात सावधानियों के बारे में जानकारी दी। एनसीसी प्रभारी होम लाल साहू ने कहा दुर्घटना से बचने के लिए केवल जागरूकता और सावधानी ही बचाव है। इस अवसर पर एकता, भुनेश्वरी, दामिनी,उर्मी सेन, धनेश्वरी, गौरी, हर्षू, नीलम, रीना, रोशनी, शारदा, संजना, शेखर, सोमन साहू, सूर्यांशु बघेल, चंदन, गौरव कुमार, हिमांशु, करन,पवन, रवि कुमार, रिंकू सनी कुमार, शेख अयान कुरेशी,
शामिल थे।


ड्राइंग के जरिए सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

जागरूकता अभियान के पूर्व एनसीसी कैडेट ने स्कूल मे सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों व दुर्घटना से बचने के उपाय को लेकर ड्राइंग में चित्र के माध्यम सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। प्राचार्य ओपी टंडन ने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक कर सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर जल्दबाजी करना या नियमों की अनदेखी करना मौत को दावत देने जैसा है सड़क दुर्घटना तभी रुकेगी जब हम स्वयं जागरूक होंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने समय-समय पर जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

error: Content is protected !!