IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा: शादीशुदा प्रेमी के कहने पर महिला ने लगा ली थी फांसी, बच न सके इसलिए प्रेमी ने महिला के मुंह मे कपड़ा ठूसकर कर दी हत्या

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने मरने का बहाना बनाकर रात 12 बजे बुलाया घर, फंदा बनाकर महिला को लटकाया, मौत

हम दोनों साथ नहीं रह सकते तो मर सकते है कहकर प्रेमिका के साथ फांसी लगाने घर में बुलाया था प्रेमी

जिला बेमेतरा चौकी मारो पुलिस की कार्यवाही – हत्या करने वाला आरोपी पुरूषोत्तम यादव गिरफ्तार

फ़ोटो07 :- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बेमेतरा:23 मार्च 2022:- मारो चौकी के अंर्तगत ग्राम चक्रवाय में बीते दिनों पड़ोसी युवक के घर फाँसी पर लटके हालत में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का प्रेमी ही निकला। महिला का तीन साल से युवक के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था। महिला शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी। जिससे युवक परेशान था। युवक प्रेमिका से पीछा छुड़ाना चाहता था। लेकिन महिला जिद पर अड़ी रही। इसलिए प्रेमी युवक ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए रात को अपने घर बुलाया जहाँ उन्होंने पहले महिला को फाँसी पर लटकने कहा। जैसी ही महिला फंदे को गले मे डाली। युवक ने उसे धकेल दिया। साथ ही उनके मुंह मे कपड़ा ठूसकर महिला की मौत हो जाने तक पैर को खिंचे रखा। जिससे महिला की मौत हो गई।
प्रार्थी शिवनारायण पिता संतुराम राजपूत उम्र 37 साल साकिन चक्रवाय चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने पुलिस चौकी मारो उपस्थित आकर मौखिक बताकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.03.2022 की रात्रि में मृतिका अपनी छोटी बहन के साथ अ5पने कमरे में सोयी थी सुबह के करीब 05 बजे मृतिका अपने खाट पर नही थी जिसकी खोजबीन कर रहे थे कि सुबह के करीब 09 बजे लडका धनेश्वर राजपूत ने बताया कि मृतिका पडोसी पुरूषोत्तम यादव के घर कमरा में फांसी पर लडकी हुई है फिर परिजनो के साथ पुरूषोत्तम यादव के घर कमरा में जाकर देखा जहा मृतिका एक हरे रंग छीटदार साडी के फंदा में लटकी थी मृतिका के मुह में साया का कुछ हिस्सा ठुसा है फंदा के पास मे ही एक चुनरी की फंदा बंधी है और बिस्तर अस्त व्यस्त है, मृतिका की मौत में पूर्ण संदेह है कि रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जांच में लिया गया।
प्रकरण में मर्ग जांच पर एवं मौका घटना स्थल के बारिकी से निरीक्षण करने पर आरोपी पुरूषोत्तम यादव के द्वारा भादवि की धारा 302 का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके साथ मृतिका का विगत तीन वर्ष पूर्व से प्रेम संबंध था दोनो की शादी स्वजाति में हो गया था मृतिका उसके के साथ रहना चाहती थी जिद करती थी उसके कारण वह परेशान रहता था दिनांक 14.03.2022 को मृतिका का पिता होली त्यौहार मनाने मृतिका को उसके ससुराल से लेकर ग्राम चक्रवाय लाया था आरोपी किसी तरह मृतिका से पिछा छुडाना चाहता था कि घटना दिनांक 20.03.2022 की रात को मृतिका आरोपी की कहे अनुसार उसके घर कमरा में गई थी आरोपी के पारिवारिक रिश्तेदारी में एक्सीडेंड हो जाने पर अपने पिता के साथ भाटापारा चला गया था रात्रि करीब 12 बजे घर लौटा तो मृतिका आरोपी के कमरे में आ चुकी थी लेट से आने के कारण और साथ भागने की बातो को लेकर विवाद हो गया था फिर आरोपी बोला की हम दोनो साथ नही रह सकते तो साथ मर सकते है हम दोनो साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेते है तो मृतिका आरोपी की बातो में आकर तैयार हो गई। आरोपी अपने घर के कमरे से साडी तथा चुनरी लाकर कमरा की पटीया में अलग – अलग बांध कर फांसी का फंदा बनाया फिर मृतिका से बोला की पहले तुम फांसी पर लटको उसके बाद वह फांसी लगाउंगा आरोपी की बातो में आकर मृतिका साडी की फंदा को गले में डाली थी आरोपी पीछे से ढकेल दिया मृतिका छटपटाते चिल्लाने लगी तो आरोपी पास में रखे साया कपडा को उसके मुंह में ठुस दिया और उसके पैरो को पकडकर खीचा रहा, जब तक मृतिका मर नही गई। उसके बाद आरोपी मृतिका द्वारा लाये एक काले रंग का बैग जिसमें आवश्यक कपडे और आधार कार्ड, अंकसुची था बैग सहित कमरा के आलमारी में छुपाकर रख दिया था।

आरोपी की निशानदेही में जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा घटित करना पाये जाने से आरोपी पुरूषोत्तम यादव पिता सहस राम यादव उम्र 20 साल साकिन चक्रवाय चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी मारो प्रभारी उप निरीक्षक आर. के. साहू, सउनि आर. के. कश्यप, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, रघुवीर सिंह, आरक्षक देवभूषण कांगरे, मनोज यादव, भूषण राजपूत, दीपक साहू व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

error: Content is protected !!