कलेक्टर ने साजा में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध मे कार्यक्रम स्थल का किया मुआयना
फोटो:-05 अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी लेते कलेक्टर विलास भोसकर
बेमेतरा 23 मार्च 2022-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रविवार 27 मार्च को प्रस्तावित बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा प्रवास को लेकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने हेलीपेड, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था पार्किंग आदि के संबंध मे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धनराज मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
