IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/चिल्हाटी। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर दिनांक 22.03.2022 को थाना चिल्हाटी प्रभारी उप निरी0 बिलकीश खान के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश मेश्राम पिता भीमराव मेश्राम उम्र 26 साल साकिन कोरचाटोला थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव छ0ग0 के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 33 पौवा महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्रा प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई एवं 02 लीटर कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल जुमला 7.940 एमलए कीमती करीबन 2280/ रूपये को समक्ष गवाहन के जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!