IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – बीती रात तेज रफ्तार बाइक सवार घर वापसी के दौरान चिचोला के झुरा नदी पुल से टकरा गए और दोनों युवक उछल कर नदी में जा गिरे। जिससे एक युवक की मौत हो गई है दूसरे युवक को मामुली चोंट लगीं हैं। मिली जानकारी अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के झुरा नदी पुल के पास बीती रात को बाइक क्रमांक सीजी 07 सी जी 0646 में सवार दो युवक अपने घर गोविंदपुर जा रहें थे कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चिचोला झुरा नदी पुल से टकरा गई और नदी में नीचे जा गिरी। मानव साहू पिता देवकुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी गोविंदपुर और पीछे बैठे युवक नवीन साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 21 वर्ष निवासी गोविंदपुर दोनों नदी में जा गिरे आवाज सुनकर करीब में रहने वाले पहुंचे और नदी में गिरे युवक को बाहर निकाल डायल 112 को सुचना दी। दोनों को डायल 112 की मदद से उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने मानव साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं नवीन साहू को मामुली चोंट लगीं हैं। बताया जा रहा है। निस्तारी के लिए डेम से पानी छोड़ा गया है जिस कारण झुरा नदी में पानी भरा हुआ। दुर्घटना के बाद बाईक सवार पानी में डुब गया और उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!