IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

 छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट 
छुरिया – विकासखंड क्षेत्र के खुंटाछुरिया के शासकीय प्राथमिक शाला भवन जो अति जर्जर है, उसे तोड़कर नवीन शाला भवन निर्माण कराने को लेकर खुंटाछुरिया के ग्रामीणों ने नगर पंचायत अधिकारी छुरिया को ज्ञापन सौंपा। मिली जानकारी अनुसार जर्जर शाला भवन संकुल छुरिया नगर पंचायत छुरिया के वार्ड नंबर 14-15 में स्थित है। वर्तमान में शाला भवन अत्यंत जर्जर होने से शाला का संचालन समुदायिक भवन में विगत छः महीनों से हो रहा है। समुदायिक भवन में पर्याप्त जगह नहीं होने से बच्चों के बैठक व्यवस्था संबंधी समास्या और गौठान लगे होने से बच्चों की सुरक्षा को खतरा होने के साथ बिजली पानी की जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बताया जाता है कि बीइओ कार्यालय छुरिया और नगर पंचायत छुरिया को उक्त सभी समास्याओं के निराकरण के लिए काफी बार पत्र व्यवहार प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खुंटाछुरिया द्वारा एसएमसी प्रस्ताव, फोटो ग्राफ के साथ दिया जा चुका है। लेकिन आज तक नवीन शाला भवन निर्माण एवं वर्तमान में बच्चों के समास्याओं के निराकरण के लिए किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है। बच्चों की सुरक्षा व भविष्य को लेकर जल्द ही नवीन शाला भवन निर्माण कार्य कराने को लेकर खुंटाछुरिया के महिला पुरुषों सहित ग्रामीण जन नगर पंचायत छुरिया कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।

error: Content is protected !!