राजनांदगांव। शासकीय शराब दुकान की राशि गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी कैलाश सिन्हा पिता हीरा सिन्हा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोहका थाना डोंगरगाव को अपराध पंजीबद्ध होने के महज 12 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है आवेदक भूपेन्द्र समन पिता स्व० एमएल समन निवासी सुपेला भिलाई जिला दुर्ग द्वारा अनावेदक कैलाश सिन्हा पिता हीरा सिन्हा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कोहका थाना डोंगरगांव द्वारा कास्टोडियन कैलाश सिन्हा द्वारा शासकीय शराब दुकान अर्जुनी डोगरगाव अंबागढ़ चौकी एंव मानपुर सग्रहण राशि गबन करने के संबंध में शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ। जाँच पर पाया कि कास्टोडियन कैलाश सिन्हा सग्रहण राशि में से 11.59120 / रूपये वापस किया तथा शेष रकम 3117500 / रूपये वापस नहीं किया। लॉकडाऊन के कारण बैंक बंद होने से एक्सीस बैंक में संग्रहण राशि जमा नहीं किया और ना ही अनुपम नगर स्थित वाल्ट (ऑफिस) में रकम जमा किया। धोखाधड़ी कर उसी रकम को घर बनाने, कपड़ा दुकान और शराब पीने में उड़ा दिया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उप निरी पियुषकान्त चन्द्राकर, प्रआर नवीन क्षत्रिय, आर० देवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।
