IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर अंबागढ़ चौकी सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम सिंघाभेंडी के राजस्व शिविर में ग्रामवासियों से हुए रूबरू, ग्रामवासियों से चर्चा कर समस्याओं की ली जानकारी, अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

  • कुपोषित बच्चे, एनीमिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उचित देखभाल करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 09 मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा अंबागढ़ चौकी विकासखंड के सुदूर वनांचल गांव सिंघाभेंड़ी के राजस्व शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में गांव वालों से चर्चा कर राजस्व सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को गांव में ही सुविधा उपलब्ध कराने शिविर लगाया गया है। इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा कर नामांतरण, बंटवारा, फौती दुरूस्ती के बारे में पूछा। साथ ही गांव में पटवारी की उपस्थिति, मनरेगा के कार्य सहित अन्य कार्यों के बारे में जानकारी ली। ग्रामवासियों ने पानी की समस्या के बारे में बताया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की हर घर नल योजना के तहत सभी घरों में नल कनेक्शन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गांव में कुपोषित बच्चे और एनीमिक माताओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि गांव में दो कुपोषित बच्चे है। कलेक्टर ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में उपस्थित डॉक्टर को बच्चे की जांच कर उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दवाईयां सहित उचित देखभाल की सलाह दी जाए। साथ ही लगातार हेल्थ चेकअप कर मॉनिटरिंग करें। कुपोषण दूर करने के लिए पौष्टिक भोजन और अतिरिक्त आहार खिलाई जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के एनीमिक माताओं और किशोरियों की स्वास्थ्य जांच जरूर करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम श्री ललितादित्य नीलम, जनपद सीईओ मोहला श्री भानुप्रताप चुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!