छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – आबकारी विभाग राजनांदगांव की टीम ने पाटेकोहरा चेकपोस्ट में नाका लगाकर वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर आरोपी रोशन झुलेकर पिता रामविलास झूलेकर उम्र -34 वर्ष निवासी हालेकसा , थाना छुरिया के आधिपत्य मोटर सायकलFZ-S क्रमांक CG 08 AQ 7567 सामान की तलाशी लेने पर 100 नग पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा बरामद किया गया ।आरोपी द्वारा अवैध रूप से अन्य राज्य की मदिरा का परिवहन करना छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) का दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही के दौरान मण्डल ADEO श्री सी.आर. साहू एवं यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त चिचोला तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता आबकारी आरक्षक राकेश दूबे एवं सुरेन्द्र झारिया व अनिल सिन्हा भोज उईके उपस्थित रहे ।
