छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया– सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर व सहायक आयुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग यदुनंदन राठौर के मार्गदर्शन में शराब के अवैध परिवहन और विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गस्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आटरा – भकुर्रा मार्ग में नाका लगाकर वाहन की तलाशी लेने पर आरोपी – मंगल सिंह नेताम पिता – कृष्णा राम नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी नुन्हाटोला थाना गैंदाटोला के आधिपत्य के मोटर सायकल क्रमांक CG 07-LW-8620 की तलाशी लेने पर 50 नग पौवा जिसमें देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा प्रत्येक में 9.00 BL बरामद किया गया ।आरोपी द्वारा अवैध रूप से अन्य राज्य की शराब को परिवहन करना छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) का दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया है कार्यवाही के दौरान यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त चिचोला, आबकारी आरक्षक निजाम शाह ठाकुर एवं अनिल सिन्हा भोज उईके उपस्थित रहे सभी की भूमिका उल्लेखनीय रही।
